Big News : कोरोना से अभी तक 420 डॉक्टरों की गई जान, सबसे ज्यादा मौतें हुई इस राज्य में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना से अभी तक 420 डॉक्टरों की गई जान, सबसे ज्यादा मौतें हुई इस राज्य में

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Corona cases in delhi

Corona cases in delhi

भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। देश में प्रति दिन 4000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। देश भर में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं अब खुलासा हुआ है कि दूसरी लहर में अभी तक देश में 400 से अधिक डॉक्टरों की जान जा चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डॉक्टरों की इस महामारी से जान गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने IMA के हवाले से एक डाटा जारी किया है। इसमें अभी तक कोरोना से 420 डॉक्टरों की जान जाने की बात कही गई है। इसमें सबसे ज्यादा दिल्ली में 100 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो रही है। देश में जारी स्वास्थ्य व्यवस्था और डॉक्टरों की कमी के बीच ये आंकड़े निश्चित तौर पर सरकार को परेशान कर सकती है। बीते दिनों जो आंकड़े जारी किए गए थे, उसमें सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत बिहार में हो रही थी। आपको बता दें कि बिहार पहले से ही खराब स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी जैसी संकट से जूझ रहा है।

Share This Article