Uttarakhand : 40 वरिष्ठ IAS अधिकारियों ने अपने कार्यस्थल गांव को लिया गोद, देखें अधिकारियों की सूची - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

40 वरिष्ठ IAS अधिकारियों ने अपने कार्यस्थल गांव को लिया गोद, देखें अधिकारियों की सूची

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
UTTARAKHAND SACHIWALAY

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश को विकसित बनाने के लक्ष्य के तहत एक नई पहल की गई है. इसी क्रम में उत्तराखंड के 40 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने अपने पहले नियुक्ति वाले स्थान को गोद लिया है.

40 IAS अधिकारियों ने लिया अपने कार्यस्थल गांव को गोद

बता दें कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी आईएएस अधिकारियों से आग्रह किया था कि वे अपने पहले कार्यक्षेत्र को अपनाएं और वहां विकास के लिए काम करें.

IAS अधिकारियों की सूची

40 senior IAS officers adopted their workplace village
40 senior IAS officers adopted their workplace village
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।