Uttarakhand : आयरन की गोली खाने से बिगड़ी 40 बच्चों की तबियत, प्रशासन के हाथ पांव फूले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आयरन की गोली खाने से बिगड़ी 40 बच्चों की तबियत, प्रशासन के हाथ पांव फूले

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
IRON KI DAWA

पौड़ी जनपद के कोटद्वार में आयरन की गोली खाने से 40 बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बच्चों को उल्टी, पेट और सिरदर्द की शिकायत होने पर विद्यालय में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चों को 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें से 10 बच्चों की हालत अधिक खराब बताई जा रही है।

आयरन की गोली खाने से बिगड़ी बच्चों की तबियत

घटना नैनीडांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई। आयरन फोलिक एसिड की गोली खाने से करीब 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

स्कूल के प्रधानाचार्य अफसर हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की और से एनएचएम के माध्यम से अप्रैल के आखिरी सप्ताह और मई के प्रथम सप्ताह में बच्चों के लिए आयरन की दवा उपलब्ध कराई गई थी।

स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार तभी से सप्ताह में एक दिन शनिवार को भूखे बच्चों को छोड़कर अन्य बच्चों को यह दवा दी जा रही थी। शनिवार को भी छठी से बाहरवीं कक्षा तक के करीब 140 बच्चों को आयरन की दवा दी गई।

दवा खाने के बाद एक बच्चे ने उल्टी होने की शिकायत की थी। उसके बाद एक के बाद एक करीब 40 बच्चों को पेटदर्द, सिरदर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी।

बच्चों का चल रहा अस्पताल में इलाज

जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को विद्यालय में बुलाकर 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में लाया गया।

जिसमें चार बच्चों को धुमाकोट और छह बच्चों काे नैनीडांडा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ बच्चों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। अन्य का इलाज चल रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।