National : 'खाइके पान बनारस' वाले गीत पर 4 पुलिस कर्मियों को नाचना पड़ा भारी, डीसीपी ने किया सस्पेंड - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘खाइके पान बनारस’ वाले गीत पर 4 पुलिस कर्मियों को नाचना पड़ा भारी, डीसीपी ने किया सस्पेंड

Renu Upreti
2 Min Read
4 policemen suspended after dancing on the song 'Khaike Paan Banaras'

ड्यूटी के दौरान नागपुर में पुलिस कर्मियों को डांस करना भारी पड़ गया। दरअसल, नागपुर के गांधीबाग इलाके में चार पुलिस कर्मियों ने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के हिट गीत खाइके पान बनारस वाला पर नाचते हुए अधिकारियों, एएसआई संजय पाटनकर, हेड कांस्टेबल अब्दुल कय्यूम गनी, भाग्यश्री गिरी और कांस्टेबल निर्मला गवली को देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

ऑनलाइन शेयर किए इस वीडियो ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और लोगों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई। जहां कुछ लोगों ने अधिकारियों का बचाव करते हुए तर्क दिया कि वे खुशी के एक पल के हकदार हैं। वहीं अन्य ने उसके कार्यों की आलोचना की ओर माना कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के लिए ऐसा व्यवहार अनुचित था। वायरल क्लिप ने जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान खींचा।

डीसीपी ने जारी किया आदेश

मामले को गंभीरता से लेते हुए जोन-3 के प्रभारी डीसीपी राहुल ने सभी चार अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन में पुलिस बल के भीतर अनुशासन की जरुरत और वर्दी में रहते हुए सम्मानजनक छवि बनाए रखने की जिम्मेदारी पर जोर दिया गया। बार-बार याद दिलाने के बावजूद, अधिकारियों के कार्यों को पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला माना गया, जिसके कारण उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Share This Article