Nainital : हल्द्वानी और नैनीताल आने वाले दें ध्यान, चार जून को ट्रैफिक प्लान देखकर बनाएं कोई प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी और नैनीताल आने वाले दें ध्यान, चार जून को ट्रैफिक प्लान देखकर बनाएं कोई प्लान

Yogita Bisht
4 Min Read
traffic alert

चार जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना होनी है। इसके लिए नैनीताल पुलिस ने चार जून का रूट प्लान जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप नैनीताल या हल्द्वानी या फिर कैंची धाम आ रहे हैं तो रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही अपनी योजना बनाएं। वरना आप परेशान हो सकते हैं।

चार जून को ट्रैफिक प्लान देखकर बनाएं कोई प्लान

हल्द्वानी में मतगणना के चलते सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक नैनीताल रोड भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी से आवास विकास को जाने वाले रास्ते तक जीरो जोन रहेगा। इस दौरान यहां यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इसके साथ ही एमबीपीजी कॉलेज के चारों तरफ के   रास्तों को भी सील किया जाएगा।  

रूट डायवर्जन प्लान

  • रामपुर रोड से आने व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी होते हुए गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • बरेली रोड से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड से आने व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन ऊँचापुल/लालडांट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले व रामपुर रोड व बरेली रोड को जाने वाले समस्त वाहन नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड होते हुए बरेली रोड और रामपुर रोड को जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले व कालाढुंगी रोड को जाने वाले समस्त वाहन कॉलटैक्स तिराहा और हाईडिल से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे होते हुए लालडांट तिराहे से कालाढुंगी रोड की और जाएंगे।
  • तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहन तिकोनिया चौराहे से डायवर्ट होकर रोड के दाहिने भाग से होते हुए काठगोदाम की तरफ जाएंगे।
  • पनचक्की तिराहे से दोनहरिया की ओर आने वाले समस्त दुपहिया और चौपहिया वाहन पानी की टंकी से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  • समस्त भारी वाहन लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 04.06.2024 को समय प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रतिबन्धित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे।
  • समस्त भारी वाहन बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।

रोडवेज, केएमयू और निजी बसों हेतु डायवर्जन प्लान

  • पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज व केमू की बसेंनारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड से गोलापुल होते हुए ताज चौराहे से केएमयू और रोडवेज स्टेशन आएंगी।
  • रोडवेज और केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज और केमू की बसें ताज चौराहे से गोलापुल होते हुए गोला बाईपास रोड नारीमन तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगी।
  • रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से तिकोनिया की तरफ रोडवेज, केमू और निजी बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यहां रहेगा जीरो जोन

डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र (मुख्य मार्ग के बाई ओर का भाग) भोटिया पड़ाव चौकी से, डिग्री कॉलेज तिराहा (पैट्रोल पंप) से आवास विकास तिराहा नैनीताल रोड तक, डिग्री कॉलेज तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल नैनीताल रोड तक लोकसभा निर्वाचन मतगणना से सम्बन्धित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के समस्त छोटे चौपहिया व दुपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।