Big News : केदारनाथ-त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग पर निकले 4 दोस्त लापता, हेलीकॉप्टर से ढूंढ रही SDRF - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ-त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग पर निकले 4 दोस्त लापता, हेलीकॉप्टर से ढूंढ रही SDRF

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathकेदारनाथ : केदारनाथ ट्रेकिंग पर गए 4 युवक अचानक वहां लापता हो गए। गुमशुदगी की सूचना बीते दिन 14 जुलाई को केदारनाथ पुलिस चौकी ने केदारनाथ क्षेत्र से वासुकी ताल को गए 04 ट्रैकर के लोकेशन के सम्बन्ध में जानकारी न मिलने पर लापता होने की आशंका जताते हुए इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। जिस पर एक टीम तत्काल ही केदारनाथ से सर्चिग टीम बासुकिताल क्षेत्र को रवाना हुई।

दो युवक डोईवाला और दो नैनीताल के

मौसम होने के कारण एसडीआरएफ को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तलाश जारी है। वहीं चारों के परिजन बेहद परेशान हैं। परिवार वालों ने पुलिस-शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी मिली है कि 4 युवकों में से दो युवक देहरादून के डोईवाला और दो नैनीताल के हैं। चारों दोस्त हैं। चारों दोस्त केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद बासुकी ताल त्रियुगी ट्रैकिंग के लिए निकले थे लेकिन इस दौरान वह लापता हो गए। वे चारों पिछले 2 दिनों से लापता हैं।

आखिरी लोकेशन मिली यहां

जानकारी मिली है कि चारों दोस्त बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आए थे। तारों ने बासुकी ताल त्रियुगी ट्रैकिंग पर जाने का फैसला किया और लापता हो गए। इनकी आखिरी लोकेशन बासुकी ताल से त्रिगुणीनारायण की ओर मिली है। चार युवक बीते 2 दिनों से लापता हैं और फिलहाल उनकी कोई खबर नहीं मिली है। एसडीआरएफ लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाए हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

वहीं सेनानायक तृप्ति भट्ट ने टीमों को निम्न ट्रेकिंग रूटों पर पर बृहद स्तर पर सर्चिंग के लिए भेजा गया है।

1- केदारनाथ से त्रियुगीनारायण(5 एसडीआरएफ,2 पुलिस,2 पोर्टर)

2- सोनप्रयाग मून कुटिया से वासुकी ताल(5 एसडीआरएफ,2 guide dist आपदा सदस्य)

3- हवाई माध्यम से एसडीआरएफ माउंटेनिरिंग टीम का सदस्य विजेंदर कुड़ियाल जो सहस्त्र धारा हेलीपेड से हेली के माध्यम से रवाना हुआ

लापता ट्रैकर का नाम
1-हिमांशु गुरुंग
2-हर्ष भंडारी
3-मोहित भट्ट
4-जगदीश बिष्ट

Share This Article