Big News : बड़ी खबर : CM त्रिवेंद्र रावत के अपर सचिव, व. प्रमुख निजी सचिव औऱ रसोइया समेत कई कोरोना पॉजिटिव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : CM त्रिवेंद्र रावत के अपर सचिव, व. प्रमुख निजी सचिव औऱ रसोइया समेत कई कोरोना पॉजिटिव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm trivendra

cm trivendraदेहरादून : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, उनकी पत्नी और बड़ी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम आवास में मौजूद सभी कर्मचारियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिये गए थे जिसमे चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बता दें कि सीएम के बाद अब उनके अपर सचिव प्रदीप रावत समेत चार अन्य कोरोना पाजिटिव पाए गए है। सभी स्वस्थ हैं और आइसोलेट हो गए हैं।

सीएम त्रिवेंद्र, उनकी पत्नी और बड़ी बेटी व रसोई के एक कर्मचारी शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद सभी होम आइसोलेशन में चले गए। शनिवार को चिकित्सकों के एक दल ने सीएम आवास पहुंच सीएम व परिजनों का चेकअप किया। वे सभी स्वस्थ पाए गए। चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर वहां आक्सीजन सिलेंडर भी रखवा दिया है। चिकित्सकों की टीम ने कल सीएम आवास व सीएम सचिवालय में तैनात ओएसएडी, निजी सचिव समेत 50 कर्मचारियों के सैंपल लिए थे। इनमें से चार की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें सीएम के अपर सचिव प्रदीप रावत, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान व दो अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को आईसोलेट किया गया है। जानकारी मिली है कि किसी में भी किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं थे। चिकित्सकों की टीम ने शनिवार को सीएम आवास व सचिवालय स्थित दफ्तर को सेनेटाइज किया है औऱ कइय़ों के सैंपल भी लिए हैं।

Share This Article