Udham Singh Nagar : 38th National Games : रुद्रपुर में साइकिल चलाते नजर आए सीएम धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

38th National Games : रुद्रपुर में साइकिल चलाते नजर आए सीएम धामी, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
cm dhami news

उत्तराखंड में इन दिनों 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन चल रहा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रुद्रपुर पहुंचे. जहां सीएम धामी ने साइकिलिंग प्रतियोगिता के दौरान साइकिल चलाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

रुद्रपुर में साइकिल चलाते नजर आए सीएम धामी

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेशनल गेम्स की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रुद्रपुर पहुंचे. जहां साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी. इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल चलाई.

खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

मुख्यमंत्री धामी ने साइकिल चलाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर ग्रीन गेम्स का संदेश दिया. बता दें मुख्यमंत्री धामी का साइकिल चलाते हुए वीडियो (CM Dhami was seen cycling in Rudrapur) को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

नेशनल गेम्स के समापन के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे अमित शाह

बता दें बीते बुधवार को सीएम धामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने काठगोदाम पहुंचे थे. सीएम धामी ने सम्बंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें नेशनल गेम्स का समापन केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।