National : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश से 35 लोगों की मौत, टूटा 50 सालों का रिकॉर्ड, राहत कैंप में हजारों लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश से 35 लोगों की मौत, टूटा 50 सालों का रिकॉर्ड, राहत कैंप में हजारों लोग

Renu Upreti
2 Min Read
35 people died due to rain in Andhra Pradesh and Telangana, record of 50 years broken

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही राज्यों में बाढ़ से हालात काफी खराब हो गए हैं। बीते दिनों राज्य की कई ट्रेनों को रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण रद्द कर दिया गया था। कई जिले वहां कनेक्टिविटी और बिजली से कट गए हैं। कई हजार लोग राहत कैंप में है।

बारिश से 35 लोगों की मौत

बाढ़ की वजह से आंध्र-प्रदेश में 19 और तेलंगाना में 16 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश में 36 टीमों को लगा दिया गया है। इसके साथ ही 138 बोट और 283 एक्सपर्ट तैराक को भी राज्य में भेजा गया है। बाढ़ से जूझ रहे लगभग 42 हजार लोगों के लिए 176 राहत कैंप बनाए गए हैं। यहां 136 मवेशियों की मौत हो गई है। साथ ही 1,72,542 हेक्टेयर धान की फसल को नुकसान पहुंच रहा है।

बारिश ने 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा

दोनों ही राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश ने 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों ही राज्यों को जान-माल का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। बुडामेरु नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है। विजयवाड़ा में प्रकाशम बैराज से 11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसको देथे हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Share This Article