Rudraprayag : Kedarnath : MI-17 और चिनूक से किया जा रहा यात्रियों को एयरलिफ्ट, पांचवें दिन अभी तक किया 340 लोगों का रेस्क्यू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kedarnath : MI-17 और चिनूक से किया जा रहा यात्रियों को एयरलिफ्ट, पांचवें दिन अभी तक किया 340 लोगों का रेस्क्यू

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
KEDARNATH RESCUE

केदारघाटी में आपदा के पांच दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू के पांचवें दिन अब तक 340 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है. बता दें नौ बजे तक 133 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया था. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू किए यात्रियों की संख्या बढ़कर 340 पहुंच गई है.

पांचवें दिन अब तक किया 340 यात्रियों का रेस्क्यू

केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई-17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है. जहां एमआई-17 चारधाम हेलीपैड गुप्तकाशी पर यात्रियों को उतार रहा है. जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतार रहा है. वहीं लिंचोली और भीमबली तक पहुंचे यात्रियों को हैलीकॉप्टर से नीचे लाया जा रहा है. अब तक कुल 340 यात्रियों को केदारनाथ, लिंचोली व भीमबली से सुरक्षित एयरलिफ्ट किया गया है.

केदारनाथ में कल तक रेस्क्यू पूरा होने की उम्मीद

एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार ने केदारघाटी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ के विभिन्न पड़ावों में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी है. आज शाम या कल तक रेस्क्यू अभियान पूरा होने की उम्मीद की जा रही है. बता दें घायल, बुजुर्ग और दिव्यांगों का ट्रॉली से रेस्क्यू किया जा रहा है. इसके साथ ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को वाश आउट क्षेत्रों में सुरक्षा दीवार और पुश्तों का निर्माण जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।