Highlight : कड़ी मेहनत के बाद 312 अभ्यर्थियों को मिली मंंजिल, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति-पत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कड़ी मेहनत के बाद 312 अभ्यर्थियों को मिली मंंजिल, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति-पत्र

Yogita Bisht
2 Min Read
नियुक्ति पत्र (1)

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 27 डिप्टी जेलरों तथा 285 बंदी रक्षकों को नियुक्ति -पत्र वितरित किये। इस प्रकार आज कुल 312 अभ्यर्थियों को नियुक्ति -पत्र प्रदान किए।

27 डिप्टी जेलरों व 285 बंदी रक्षकों को CM ने बांटे नियुक्ति-पत्र

सीएम धामी ने 27 डिप्टी जेलरों व 285 बंदी रक्षकों को नियुक्ति-पत्र बांटे। सीएम धामी ने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आप सभी के लिए काफी ख़ुशी का दिन है, क्योंकि कड़ी मेहनत व परिश्रम के बाद आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

सीएम धामी ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि आप पहले दिन से ही अपने लिए नियम निर्धारित कर लें कि आपको पद के अनुरूप जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन आप पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि नवाचार को धरातल पर उतारने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में दें अपना योगदान

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। उसी के अनुरूप हम सबको पग-पग पर, जिसको भी जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसको पूर्ण मनोयोग से पूरा करना सुनिश्चित करते हुए, अपनी-अपनी सहभागिता निभाते हुए, देश तथा राज्य को आगे बढ़ाएंगे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।