Trending : Popcorn GST: 'पीने के पानी पर भी टैक्स...!', पॉपकॉर्न पर 3 तरह के GST लगने से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Popcorn GST: ‘पीने के पानी पर भी टैक्स…!’, पॉपकॉर्न पर 3 तरह के GST लगने से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Uma Kothari
3 Min Read
3 TYPES OF GST on POPCORN

शनिवार को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग की गई। जहां पर कई चीजों पर जीएसटी (GST) कम किया गया। तो वहीं कुछ ऐसी चीजें रही जिसमें जीएसटी लगाया गया। इन्हीं सब चीजों में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है पॉपकॉर्न। अब आपके खाने वाले पॉपकॉर्न पर भी जीएसटी (Popcorn GST) लगेगा। वो भी एक नहीं बल्कि तीन तरह के जीएसटी।

पॉपकॉर्न पर 3 तरह की जीएसटी (3 types of GST on Popcorn)

पॉपकॉर्न पर लगे तीन तरह के जीएसटी की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी। मीम्स के जरिए लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही सरकार के इस ऐलान पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि आने वाले साल में सरकार पीने के पानी में भी जीएसटी लगा देगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकार अभी भी पीने के पानी में जीएसटी लगता है।

पॉपकॉर्न पर कितना GST? (Popcorn GST)

जीएसटी काउंसिल द्वारा शनिवार को ये फैसला लिया गया कि पॉपकॉर्न में तीन तरह के टैक्स लोगों को देने पड़ेंगे। रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न में 5% जीएसटी सरकार ने लगाया है। बस शर्त है कि इसे पहले से पैक ना किया गया हो। पैक लेबल वाले पॉपकॉर्न पर 12% GST लिया जाएगा। तो वहीं कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न पर 18% टैक्स लगाया जाएगा।

पानी पर लगता है टैक्स

बता दें कि यूजर के ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर पानी पर जीएसटी का मुद्दा भी चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि पैक्ड पानी जो मुनरल और बाकी चीजों में भरपूर होता हैं। उन पानी पर सरकार जीएसटी लगाती है। महंगे पानी जिसे विराट कोहली, मलाइका अरोड़ा, नीता अंबानी आदि सेलिब्रिटी पीते हैं। ब्लैक वाटर, स्पार्कलिंग वाटर आदि इन्हीं में ही आता है। बता दें कि ब्लैक वाटर की कीमत 200 से 3000 रुपये लीटर के बीच होती है। तो वहीं 1200 से 5000 रूपए प्रति लीटर स्पार्कलिंग वाटर की कीमत है।

पानी में कितना लगता है GST? (GST on water)

अमुमन पानी की बोतल जिसकी कीमत 10 से 50 रूपए के बीच होती है, उसमें सरकार जीएसटी नहीं लेती है। तो वहीं 20 लीटर की बोटल पर 12% जीएसटी लगता है। इसके अलावा महंगे पानी की बोटल जैसे ब्लैक वाटर या फिर स्पार्कलिंग वाटर आदि में 5 से 18 % तक जीएसटी सरकार लगाती है।

Share This Article