Champawat : चंपावत : तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग का लोगो लगी बाइक समेत दो वाहन सीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चंपावत : तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग का लोगो लगी बाइक समेत दो वाहन सीज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
action against smack smugglers

action against smack smugglers

चंपावत : नशे के खिलाफ चंपावत जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टनकपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में तीन युवकों को किया गिरफ्तार। पकड़े गए आरोपी इसमें तस्करों के पास से पुलिस ने सात ग्राम से अधिक स्मैक की बरामद। साथ ही दो मोटरसाइकिल को भी पकड़कर किया सीज।

चंपावत जनपद में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज टनकपुर पुलिस ने टनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छीनीगोठ के जंगलों से दो बिना नंबरों की मोटर साइकिलों के साथ तीन अभियुक्तों नवीन मटिहानी निवासी टनकपुर राकेश सिंह निवासी टनकपुर व नरेंद्र सिंह निवासी टनकपुर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 7 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह स्मैक उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा और नानकमत्ता क्षेत्र सस्ते दामों में खरीदते हैं और नानकमत्ता टनकपुर में महंगे दामों में भेजते हैं। पकड़े गए तीनों स्मैक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है |

Share This Article