Big News : Pahalgam Terror Attack: बड़ी खबर! सुरक्षा एजेंसियां ने तीन आतंकियों के स्केच किए जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pahalgam Terror Attack: बड़ी खबर! सुरक्षा एजेंसियां ने तीन आतंकियों के स्केच किए जारी

Uma Kothari
3 Min Read
sketches-of-3-terrorists-behind-pahalgam-attack-released-by-agencies

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले(Pahalgam Terror Attack) के बाद सुरक्षाबल तेनात हो गए है। इस हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत की पुष्टी हुई है। पहले इस हमले से एक आतंकी की तस्वीर सामने आई थी। अब इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों(3 pahalgam attack terrorist sketches released) के स्केच सुरक्षा एजेंसियों ने जारी कर दिए है। ताकि जल्द से जल्द इन आतंकियों की पहचान हो और गिरफ्तारी में तेजी आ सके।

सुरक्षा एजेंसियां ने दो आतंकी के स्केच किए जारी Pahalgam Terror Attack

सोशल मीडिया पर हमले में शामिल इन तीनों आतंकियों के स्केच(3 pahalgam attack terrorist sketches released) वायरल हो रहे है। सुरक्षा एजेंसियां भी आतंकियों की तलाश कर रही है। ये हमला एक सोची समझी साजिश थी। खुफिया इनपुट के मुताबिक 1 से 7 अप्रैल के बीच हमलावरों ने इलाके की पूरी रेकी की थी। हमले को अंजाम देने वाले छह आतंकी बताए जा रहे हैं। जिनकी अगुवाई टीआरएफ कमांडर सैफुल्लाह ने की थी। मौके से कुछ दूरी पर एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली है। जिससे ये साफ होता है कि आतंकी पूरे प्लान के साथ आए थे।

ये भी पढ़े:- Pahalgam Attack को लेकर बड़ा खुलासा! पहले से था प्लान, 1-7 अप्रैल तक आतंकियों ने की थी रेकी फिर…

लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी

‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ये पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नया चेहरा बताया जा रहा है। आपको बता दें कि ये वहीं आतंकी संगठन है जिसने पहले भी कई बार कश्मीर में हमला किया है।

ये भी पढ़े:- Pahalgam Terrorist Attack में आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने! AK-47 लिए फायरिंग करता आया नजर, देखिए

देशभर में अलर्ट जारी

बता दें कि इस हमले के बाद राजधानी दिल्ली, मुंबई, देहरादून और अन्य कई मेन शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े कर दिए है। भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, मॉल्स, एयरपोर्ट आदि वाले इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।

Share This Article