Highlight : राजौरी में लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार, सबकी उम्र 19 से 25, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राजौरी में लश्कर के 3 आतंकी गिरफ्तार, सबकी उम्र 19 से 25, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
3 Lashkar terrorists arrested

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.  साथ ही सुरक्षा बलों को मौके से आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला और बारूद भी बरामद हुए हैं. आतंकियों को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आतंकवाद निरोधक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि गिरफ्तार सभी आतंकियों की उम्र 19 से 25 साल है।

वहीं जम्मू-कश्मीर के आईजीपी मुकेश सिंह ने बताया है कि आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफल, दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और 1 लाख रुपये बरामद किए गए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोग दक्षिण कश्मीर के निवासी हैं और उनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच है.

Share This Article