Uttarakhand weather news : उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश का दौर जारी है. मौसाम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों के लिए भूस्खलन की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी (Uttarakhand weather news)
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 29, 30 जून और 1 जुलाई को राजधानी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है.
संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ेगा. ऐसे में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का कहर देखने को मिलेगा. ऐसे में लोग नदियों के किनारे ना जाएं. साथ ही पहाड़ों में यात्रा करने से बचें.
ये भी पढ़ें :
उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, IMD ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी, सावधान रहें
चमोली में बारिश का कहर : नंदप्रयाग में मलबे की चपेट में आने से मवेशियों की मौत, घर क्षतिग्रस्त