National : Rajkot: गेम जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, एसआईटी करेगी जांच, जानें मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rajkot: गेम जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान, एसआईटी करेगी जांच, जानें मामला

Renu Upreti
2 Min Read
27 people died in fire in Rajkot's game zone
27 people died in fire in Rajkot's game zone

गुजरात के Rajkot में शनिवार शाम पांच बजे गेम जोन में भीषण आग लग गई जिसमें 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से शोक की लहर है। सीएम भूपेंद्र पटेल की तरफ से आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं इस हादसे के बाद रविवार को मुख्यमंत्री और राज्य गृह मंत्री ने टीआरपी गेम जोन में स्थिति का जायजा लिया। हादसे में घायल लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

हादसे के बाद गेम जोन का मालिक फरार

जानकारी के मुताबिक 25 मई को शाम करीब साढ़े चार बजे गेमिंग गतिविधियों के लिए बनाए गए फाइबर डोम में आग लगी थी। जिसके बाद फायर कंट्रोल रुम को इसकी सूचना दी गई। फायर टेंडर और एंबुलेंस आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। गर्मी की छुट्टी और शनिवार के चलते गेम जोन में काफी भीड़ थी। वहीं इस हादसे के बाद टीआरपी गेम जोन का मालिक युवराज सिंह सोलंकी, मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेग मुआवजा

सीएम भूपेंद्र पटेल ने घायलों और मृतकों के लिए संवेदना जताई है। साथ ही उन्होनें मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। सीएम ने मृतकों के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही इस हादसे के लिए एसआईटी गठन करने की बात कही है। एसआईटी को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

Share This Article