उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश होने के बाद से आमजनमानस को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज भी दो जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में बदला रहेगा मौसम
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मैसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 26 मई को देहरादून और नैनीताल जिले के आसपास के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया.
ये भी पढ़ें : बदलते मौसम में बंद हो गई है नाक? तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
उत्तराखंड में मानसून कब पहुंचेगा (when will monsoon arrive in uttarakhand)
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा. बता दें केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. केरल पहुंचने के बाद मानसून को उत्तराखंड में आने में लगभग 20 दिन का समय लगता है. ऐसे में जून के मध्य तक उत्तराखंड में मानसून (uttarakhand monsoon) के पहुंचने की संभावना है.