Big News : हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 उपद्रवी गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 उपद्रवी गिरफ्तार

Yogita Bisht
4 Min Read
हल्द्वानी हिंसा में 25 गिरफ्तार

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में नैनीताल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात तमंचे, 54 जिंदा कारतूस और थाने से लूटे गए 99 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

हल्द्वानी हिंसा मामले में 25 उपद्रवी गिरफ्तार

बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए उन्होंने कई टीमों का गठन किया। जिसके बाद इस मामले में 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

  1. मो. निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से एक तमन्चा, आठ कारतूस जिन्दा बरामद किए गए।
  2. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से एक तमंचा, छह कारतूस जिंदा।
  3. शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से एक तमंचा, 10 जिंदा कारतूस।
  4. अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
  5. शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, उम्र 49 वर्ष।
  6. मो. नईम पुत्र मो. फईम निवासी बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, उम्र 25 वर्ष।
  7. शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा, सात जिंदा कारतूस।
  8. शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली, उम्र 38 वर्ष ।
  9. इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली, उम्र 48 वर्ष।
  10. शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
  11. रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
  12. गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा, उम्र 50 वर्ष।
  13. रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
  14. मो. फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा के कब्जे से एक तमंचा, पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
  15. जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गोपाल मन्दिर, नई बस्ती, बनभूलपुरा के कब्जे से एक तमंचा, छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
  16. मो. साद पुत्र रईश अहमद निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा।
  17. मो. तसलीम पुत्र मो. हनीफ निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान, बनभूलपुरा।
  18. अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा।
  19. शाहरूख पुत्र महबूब निवासी मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा।
  20. अरजना पुत्र इरफान निवासी मलिका का बगीचा, बनभूलपुरा।
  21. रिहान पुत्र अशफाक निवासी पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा।
  22. जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास, बनभूलपुरा।
  23. मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नं0-31, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
  24. माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
  25. जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नं0-17 बनभूलपुरा के कब्जे से एक तमंचा, 12 जिंदा कारतूस।
Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।