Big News : प्रतापनगर में पंचायत चुनाव बना एकता की मिसाल, 101 में से 25 ग्राम पंचायतों ने निर्विरोध चुने ग्राम प्रधान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रतापनगर में पंचायत चुनाव बना एकता की मिसाल, 101 में से 25 ग्राम पंचायतों ने निर्विरोध चुने ग्राम प्रधान

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
प्रतापनगर में 25 ग्राम पंचायतों ने निर्विरोध चुने ग्राम प्रधान

टिहरी जिले के विकासखंड प्रतापनगर में पंचायत चुनाव 2025 इस बार महज सियासी संघर्ष नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और परस्पर सहयोग की मिसाल बनकर सामने आया है. जहां राज्यभर में पंचायत चुनावों को लेकर घमासान मचा है, वहीं प्रतापनगर की 101 ग्राम पंचायतों में से 25 ग्राम पंचायतों ने अपने ग्राम प्रधान निर्विरोध चुनकर मिसाल पेश की है.

प्रतापनगर में 25 ग्राम पंचायतों ने निर्विरोध चुने ग्राम प्रधान

बता दें इन 25 ग्राम पंचायतों ने राजनीतिक खींचतान से ऊपर उठकर आपसी सहमति से नेतृत्व चुना. यही नहीं 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से शुक्री, पनसूत क्षेत्र से एक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. निर्विरोध प्रधानों की सूची में सबसे आगे भटूरा पट्टी रही, जहां 9 ग्राम पंचायतों ने सहमति से अपने प्रधान चुने. इनमें ग्राम पंचायत आबकी, खट्टा, लिखवारगांव, तिनवालगांव, कोटलगांव, सौड़, रोडिया, सुजड़गांव और चामासौड़ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में गजब खेल : ग्राम प्रधान पद OBC आरक्षित, गांव में नहीं OBC जाति के लोग

दूसरे स्थान पर रही उपली रमोली पट्टी

उपली रमोली पट्टी की भी भागीदारी सराहनीय रही. यहां की नई बनी ग्राम पंचायत उपला कंडियालगांव समेत पंढरगांव, बैलडोगी, हेरवालगांव, गरवानगांव, ओनलगांव, सिलोडा और खुर्मूला ने निर्विरोध प्रधान चुने. वहीं प्रतापनगर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार ओण पट्टी के माजफ, पनसूत और शुक्री गांवों ने भी बिना चुनावी खींचतान के अपने-अपने ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित किए.चौथे स्थान पर रही रैका पट्टी, जहां झिवाली, जानगी और सेम घंड्यालगी ग्राम पंचायतों ने निर्विरोध प्रधान चुने. वहीं, पांचवें स्थान पर रौनद रमोली पट्टी रही, जिसमें पिपलोगी और पुजारगांव गांवों में भी चुनाव की जरूरत नहीं पड़ी.

अन्य 76 पंचायतों में चुनावी घमासान जारी

हालांकि 25 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन ने लोकतंत्र की शालीन तस्वीर पेश की है, लेकिन बाकी 76 ग्राम पंचायतों में अब भी प्रधान पद के लिए मुकाबला जोर पकड़ चुका है. इसके अलावा 40 में से 39 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर भी मुकाबला जारी है.

ये भी पढ़ें : खत समाल्टा से प्रियंका चौहान निर्विरोध बनी वीडीसी सदस्य, जौनसार बावर ने पेश की मिसाल

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।