International News : थाईलैंड में बड़ा हादसा, बस में भीषण आग लगने से 25 बच्चों की जलकर मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

थाईलैंड में बड़ा हादसा, बस में भीषण आग लगने से 25 बच्चों की जलकर मौत

Renu Upreti
2 Min Read
44 children burnt to death in massive fire in bus in Thailand

थाईलैंड में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 44 बच्चों को लेकर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आने से करीब 25 बच्चों की मौत हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। यह दुर्घटना तब हुई जब बस राजधानी बैंकॉक से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर की ओर जा रही थी। बस कहा जा रही थी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

घटना के कारणों की जांच जारी

बता दें कि ये हादसा थाईलैंड के समयानुसार लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर हुआ। बस में 6 टीचर सवार थे। पुलिस अब तक 16 छात्रों और 3 शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा चुकी है। थाईलैंड के परिवहन मंत्री सुरिया जुआंगरुंगआंगकिट ने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पीएम ने की संवेदनाएं व्यक्त

वहीं पीएम पैटोंगटर्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होनें कहा कि सरकार चिकित्सा खर्चों का ध्यान रखेगी और पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करेगी। गृह मंत्री अनुटिन चारनवीराकुल ने कहा कि अधिकारी अभी तक हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सके हैं, क्योंकि घटनास्थल की जांच पूरी नहीं हुई है। हालांकि, बचे हुए लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

Share This Article