Dehradun : उत्तराखंड : कोरोना के आज 2439 नए मामले, 13 लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोरोना के आज 2439 नए मामले, 13 लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022 # Uttarakhand Assembly Elections 2022
देहरादून: कोरोना के मामले थोड़ा कम होने लगे हैं। हालांकि, सैपलिंग भी कम हो रही है। लेकिन, खतरा अब भी बरकरार है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा है। आज कोरोना के 2439 नए मामले आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है।

मौतों के आंकड़े बढ़ने से चिंता बढ़ रही है। राज्य में 31221 कोरोना के एक्टिव केस हैं। आज 3999 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज हुए हैं। अब भी 9362 कोविड सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज के आंकड़े

अल्मोड़ा -195

बागेश्वर-52

चमोली-196

चम्पावत-33

देहरादून-621

हरिद्वार-305

नैनीताल-250

पौड़ी गढ़वाल-209

पिथौरागढ़-23

रुद्रप्रयाग-87

टिहरी गढ़वाल-63

उधमसिंगनगर-311

उत्तराकाशी-9

Share This Article