Rudraprayag : केदारनाथ में फंसे 240 यात्रियों का हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू, DM और SP ने भीमबली में फंसे लोगों का जाना हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ में फंसे 240 यात्रियों का हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू, DM और SP ने भीमबली में फंसे लोगों का जाना हाल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
केदारनाथ में फंसे 240 यात्रियों का हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी है. ग्राउण्ड जीरो पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद है. उच्च अधिकारियों की ओर से रेस्क्यू टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही एसपी ने पैदल यात्रा मार्गों पर फंसे हुए यात्रियों की हौसला अफजाई कर उनको सुरक्षित निकालने का भरोसा दिया.

केदारनाथ में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी

बता दें बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण केदारनाथ धाम पैदल मार्ग में अलग-अलग जगहों पर कई यात्री और स्थानीय लोग फंस गए. रुद्रप्रयाग के डीएम डॉ सौरभ गहरवार और एसपी रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा अशोक भदाणे के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान जारी है. इस समय लिंचोली हैलीपैड से हैलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ करते हुए यात्रियों को शेरसी हैलीपैड पर सुरक्षित लाया जा रहा है. इस कार्य के लिए चार हैलीकॉप्टर उपयोग में लाये गये हैं.

केदारनाथ में फंसे 240 यात्रियों का हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

बता दें अभी तक कुल 240 यात्रियों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा चुका है. लिंचोली में फंसे लोगों को निकाले जाने के बाद भीमबली स्थित हैलीपैड से यात्रियों को सुरक्षित निकाला जाएगा. डीएम और एसपी ने भीमबली में उतरकर वहां के हालातों का जायजा लिया और फंसे हुए यात्रियों को आश्वस्त किया गया कि सभी को यहां से सुरक्षित भिजवाया जायेगा. रेस्क्यू कार्य में लगी टीमों को सभी यात्रियों को कतारबद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.

अस्थायी रास्ता तैयार कर किया जा रहा रेस्क्यू

इसके अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन और जिला पुलिस के स्तर से पैदल मार्ग में अलग-अलग स्थानो पर फंसे यात्रियों को पहाड़ियों के बीच अस्थायी रास्ता तैयार कर सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है. बता दें अब तक गौरीकुण्ड से 400 लोगों का सुरक्षित निकाल लिया गया है. फिलहाल रेस्क्यू कार्य जारी है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।