तमिलनाडु: तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। युवती को अपने कुत्ते से इतना ज्यादा प्यार था कि जब उसे कुत्ते को कहीं दूर छोड़ने के लिए कहस गया तो उसने मौत को गले लगा लिया। जानकारी के अनुसार 24 साल की कविता नाम की एक कर्मचारी को उसके पिता ने अपने पालतू कुत्ते से अलग होने के लिए कहा था।
कविता का पालतू सीजर पिछले दो साल से उसके साथ रह रहा था। तमिलनाडु में इन दिनों भारी बारिश का दौर चल रहा है। तेज बारिश और बिजली कड़कने की वजह से कुत्ता इतना ज्यादा डर गया कि वह तेज-तेज भौंकने लगा। लगातार भौंकने की वजह से पड़ोसी शिकायत करने के लिए पहुंच गए। अगले दिन कविता के पिता ने उसे डांट लगाई और कुत्ते को कहीं दूर छोड़कर आने के लिए कह दिया। देर शाम उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।