Pauri Garhwal : उत्तराखंड ने देश को तैयार करके दिए 233 जवान, राइफलमैन नीरज रावत को मिला स्वर्ण पदक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ने देश को तैयार करके दिए 233 जवान, राइफलमैन नीरज रावत को मिला स्वर्ण पदक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

लैंसडाउन : उत्तराखंड ने एक बार फिर से देश को 233 जवान दिए जो अब देश के कोने कोने में जाकर भारतीय मां की रक्षा करेंगे। हमेशा से ही उत्तराखंड के युवा सेना में जाने के लिए तत्पर रहे हैं और अब तक कई जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी है। उत्तराखंड ने भारत माता की रक्षा के लिए देश को कई जवान दिए। जिसमे कुछ और जवान शामिल हो गए हैं।

जी हां बता दें कि आज शनिवार को लैंसडौन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के भवानी दत्त परेड ग्राउंड में गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के 233 रिक्रूट कठिन प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए है। बता दें कि परेड के पुनर्निरीक्षण अधिकारी ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने नव प्रशिक्षित रिक्रूटों को कसम दिलाई। इस मौके पर रिक्रूटों ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन करके दर्शकों की तालियां बटोरी।

परेड के दौरान कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने पदकों से सम्मानित किया। राइफलमैन नीरज रावत को स्वर्ण पदक, राइफलमैन निशांत रावत को रजत और राइफलमैन संदीप सिंह को कांस्य पदक से नवाजा गया। राइफलमैन अतुल खंतवाल को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल, राइफलमैन रितिक सिंह को बेस्ट फायरिंग और नायक जसवंत सिंह को उत्तम प्रशिक्षक के पुरस्कार से समानित किया गया। नायक सूबेदार सुमन सिंह सजवान को उत्तम प्लाटून कमांडर का खिताब दिया गया। कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैंपियनशिप बैनर ‘घ’ कंपनी के नाम रही और नायक सूबेदार सुमन सिंह सजवाण ने चैंपियनशिप बैनर लिया।

Share This Article