National : पश्चिम बंगाल में 23 लोगों की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया डॉक्टरों को अल्टीमेटम, काम पर नहीं आए तो लेंगे एक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पश्चिम बंगाल में 23 लोगों की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया डॉक्टरों को अल्टीमेटम, काम पर नहीं आए तो लेंगे एक्शन

Renu Upreti
2 Min Read
23 people died in West Bengal, Supreme Court gave ultimatum to doctors

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों को अल्टीमेटम दिया है। कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे सभी डॉक्टरों को मंगलवार कल शाम 5 बजे तक अपनी ड्यूटी पर लौटने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर राज्य सरकार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करे।

कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने डॉक्टरों को अल्टीमेटम दिया है। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है, यदि विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर मंगलवार शाम 5 बजे या उससे पहले ड्यूटी पर रिपोर्ट करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। सुरक्षा और संरक्षा से संबंधित सभी शिकायतों पर तुंरत ध्यान दिया जाएगा। हालांकि, यदि वे लगातार काम से अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। डॉक्टर लोग मरीजों की सामान्य परेशानियों से अनभिज्ञ नहीं हो सकते, जिनकी सेवा करना उनका उद्देश्य है।

इलाज न मिल पाने के कारण 23 लोगों की मौत

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश तब पारित किया है, जब राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि डॉक्टरों के लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली संकट में है। विरोध प्रदर्शन के कारण बंगाल में करीब 23 लोगों की मौत हो गई है। 6 लाख लोगों को इलाज नहीं मिल सका है।

Share This Article