Haridwar : IIT रुड़की: उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को मिली पीएचडी की उपाधि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IIT रुड़की: उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को मिली पीएचडी की उपाधि

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
DEEPAM SETH IPS

गुरुवार को आईआईटी रुड़की के 22 वें दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। बता दें वर्तमान में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आइटीबीपी मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।

1995 बैच के आइपीएस अफसर को मिली पीएचडी की उपाधि

आईपीएस दीपम सेठ को आईआईटी रुड़की के प्रबंध अध्ययन (मैनेजमेंट स्टडीज ) संकाय द्वारा इंपैक्ट ऑफ़ स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग एंड कम्युनिकेशन ऑन टीम इफेक्टिवेनेस, स्टडी ऑफ पुलिसिंग ऑफ मेगा इवेंट्स विषय पर शोध कार्य पूरा करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें यह उपाधि समारोह से ऑनलाइन जुड़े मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा दी गई।

जानें कौन है दीपम सेठ

मूलरूप से शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले दीपम सेठ 1995 बैच के आइपीएस अफसर हैं। अविभाजित उत्तर प्रदेश में वह एएसपी गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर रहने के साथ एसपी सिटी आगरा की कमान भी संभाल चुके हैं। वर्ष 2000 में अलग राज्य बनने के बाद उन्हें उत्तराखंड का कैडर मिल गया।

इसके बाद दीपम सेठ एसएसपी नैनीताल से लेकर अपर सचिव गृह, आइजी पीएसी, आइजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। बता दें वर्तमान में दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आइटीबीपी मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।