Haridwar : राजस्थान में फंसे 219 लोग पहुंचे उत्तराखंड, खाने की व्यवस्था, किया होम क्वारन्टीन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राजस्थान में फंसे 219 लोग पहुंचे उत्तराखंड, खाने की व्यवस्था, किया होम क्वारन्टीन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

हरिद्वार : लॉक डाउन की तीसरा स्टेज शुरू होते ही उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड वासियों की वापसी शुरू कर दी है जिसके चलते मंगलौर नारसन उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा पर यात्रियों का आना शुरू हो गया है।

पहले दिन आई छह बसों से 219 यात्रियों को नारसन बॉर्डर पर धर्म स्कैनिंग मेडिकल परीक्षण कराया गया है। 219 यात्री राजस्थान जयपुर अन्य राज्यों से उत्तराखंड में पहुंचे हैं। मेडिकल टीम ने सभी का धर्म स्कैनिंग कर उन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया गया।

मौके पर हरिद्वार एसएसपी सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। वहीं सभी यात्रियों का धर्म स्कैनिंग करने के बाद होम क्वारनंटीन किया जाएगा। इस मौके पर मेडिकल और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। आज उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों में गढ़वाल के 138 और कुमाऊं के 81 लोगों को उनके शहरों की तरफ रवाना किया गया। हालांकि इस प्रकिर्या के दौरान सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारन्टीन किया जाएगा।

Share This Article