Dehradun : देहरादून में 21 साल की विवाहिता ने लगाई फांसी, दो साल पहले हुए थी शादी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में 21 साल की विवाहिता ने लगाई फांसी, दो साल पहले हुए थी शादी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Badrinath

Badrinathदेहरादून : देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र में 17 अगस्त की रात एक महिला फांसी के फंदे से लटकी मिली जिसे परिवार वाले कोरोनेशन अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टता इसे आत्महत्या करार दिया गया लेकिन पुलिस जांच में जुटी है कि ये हत्या है या आत्महत्या? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की रात थाना रायपुर को सूचना मिली कि गढ़वाली कॉलोनी रिंग रोड, रायपुर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उसके परिजन उसे लेकर कोरोनेशन अस्पताल गए, जहां चिकित्सक द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

दो साल पहले हुई थी शादी

वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पुलिस पहुंची तो पता चला कि मृतक महिला ज्योति देवी पत्नी सूरज कुमार (21 वर्ष) ने बीते दिन देर शाम 7 बजे करीब अपने घर के कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे फांसी लगा ली। महिला के परिजन उसे कोरोनेशन अस्पताल ले गए। मौके पर मृतिका के कमरे को सील किया गया। जानकारी मिली है कि मृतका की शादी दो साल पहले 19 नवंबर 2018 में हुई थी। शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं मृतका महिला की मां धुपा देवी पत्नी राजेंद्र सिंह, निवासी ग्राम पोखरी, जिला पौड़ी गढ़वाल ने रायपुर थाना में दहेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 199/20 धारा 498(ए)/304 (बी) आईपीसी एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

Share This Article