अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (2024 United States Elections) के रिजल्ट आ चुके हैं। प्रेसिडेंट बनने की रेस में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। ऐसे में इस रेस में डोनाल्ड ट्रंप ने बाजी मार ली। दोनों ही उम्मीदवारों के काफी सपोर्टर्स है। जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारें भी शामिल है। आइए जानते है कि सेलेब्स की यूएस प्रेसिंडेंट के लिए क्या च्वाइंस है? इस इलेक्शन वो किसको सपोर्ट कर रहे थे, कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप।
टेलर स्विफ्ट कर रहीं कमला हैरिस को सपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से पीछे रह गई है। बता दें कि हालीवुड के कई सारे सेलेब्स कमला हैरिस को सपोर्ट कर रहे थे।
हॉलीवुड की फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट कमला हैरिस को सपोर्ट कर रही है। वो उनको यूएस का अगला प्रेसिडेंट बनते हुए देखना चाहती। तो वहीं सिंगर और सॉन्ग राइटर बियॉन्से भी कमला हैरिस के सपोर्ट में है। हाल ही में उन्होंने कमला हैरिस के साथ अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था।
इसके अलावा हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज, लेडी गागा भी यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में कमला हैरिस को सपोर्ट कर रही हैं। तो वहीं फेमस सिंगर जेसन एल्डियन, टीवी रियलिटी स्टार एम्बर रोज भी डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट कर रहे हैं।
बॉलीवुड स्टार डोनाल्ड ट्रम्प को कर रहे सपोर्ट
बॉलीवुड की बात करें तो एक्ट्रेस कंगना रनौत डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक रैली से डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो शेयर की थी। तो वहीं बॉलीवुड के फेवरेट ओरी भी डोनाल्ड को ही यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन में सपोर्ट कर रहे हैं।