Chamoli : उत्तराखंड : काट चुका था 200 पर्चियां, निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : काट चुका था 200 पर्चियां, निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
CORONA

200 slips were cut

चमोली: कोरोना के नए मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना का खतरा हर कहीं मंडरा रहा है। चमोली जिला अस्पताल गोपेश्चर में ओपीडी में पर्ची काटने वाला कर्मचारी ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह सुबह से करीब 200 लोगों की पर्चियां काट चुका था। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी को खाली करवाया गया।

सीएमओ डॉ. एसपी कुड़ियाल ने बताया कि आज सभी अस्पताल कर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। सोमवार को विभिन्न गांवों से ग्रामीण स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल की ओपीडी में पर्ची बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसकी कोरोना की एंटिजन जांच की गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पूर्व वह करीब 200 तक पर्चियां बना चुका था।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर ओपीडी में मौजूद लोग एक-एक कर खिसकने लगे। अस्पताल प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात बरतने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। सीएमओ ने बताया कि पर्ची काटने के लिए दूसरे कर्मी की व्यवस्था की गई है।

Share This Article