Highlight : इन पांच शहरों में दौड़ने जा रही है 200 इलेक्ट्रिक बसें, रोडवेज को दी जाएगी संचालन की जिम्मेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इन पांच शहरों में दौड़ने जा रही है 200 इलेक्ट्रिक बसें, रोडवेज को दी जाएगी संचालन की जिम्मेदारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
e-buses

प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए परिवहन विभाग राज्य के पांच प्रमुख शहरों में 200 इलेक्ट्रिक बसे दौड़ने की तैयारी में है। इसके लिए परिवहन विभाग केंद्रीय सरकार को पांच प्रमुख शहरों के लिए 200 इलेक्ट्रिक बसों का प्रस्ताव भेजने जा रहा है। बता दें इस प्रोजेक्ट को करीब 200 करोड़ रुपए से तैयार किया जाएगा।

देहरादून में 30 नई इलेक्ट्रिक बसें और चलाने का प्रस्ताव

इस प्रोजेक्ट में मिलने वाली सभी बसों के संचालन की जिम्मेदारी रोडवेज को दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून में वर्तमान समय में चल रही इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाने के लिए 30 नई बसें चलाने का भी प्रस्ताव किया गया है।

इन शहरों में दौड़ेगी प्रोजेक्ट में मिलने वाली इलेक्ट्रिक बस

दून–मसूरी मार्ग
हरिद्वार
उधमसिंह नगर
हल्द्वानी

केंद्रीय मंत्री से होगी मुलाकात

बता दें इस मुद्दे पर उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चन्दनराम दास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनके समक्ष रखेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक परिवहन मंत्री ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक होने जा रही है। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। जिसमें इलेक्ट्रिक बस का मुद्दा सबसे अहम है।

परिवहन मंत्री ने बताया की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए बजट के साथ साथ दो ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र, ई- चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी मांग की है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।