Big News : 200 करोड़ की शादी होगी पर शर्तों के साथ, हाईकोर्ट ने कहा 21 जून तक जमा कराएं इतने करोड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

200 करोड़ की शादी होगी पर शर्तों के साथ, हाईकोर्ट ने कहा 21 जून तक जमा कराएं इतने करोड़

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

हाईकोर्टनैनीताल : औली में हो रही हाई प्रोफाइल शादी मामले में हेलीकॉप्टर लैंडिंग पर रोक लगाने के बाद आज हाईकोर्ट ने शादी करा रही कंपनी से तीन करोड़ रुपए जमा कराने को कहा। रकम 21 जून तक जमा कराने के लिए कहा गया है। शादी 22 जून को होनी है। हालांकि जो रकम जमा कराई जाएगी। उसे बाद में वापस कर दिया जाएगा।

मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सरकार और पीसीबी की ओर से शपथपत्र पेश किया गया। कोर्ट ने शादी पर रोक नहीं लगाई है। लेकिन, पर्यावरण को होने वाले नुकसान के एवज में तीन करोड़ रुपए 21 जून तक दो किश्तों में जमा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने चमोली डीएम से कहा कि इस शादी के दौरान पर्यावरण को हानि न हो वह इसे सुनिश्चित करें। यह उनकी जिम्मेदारी होगी।

डीएम को यह भी कहा गया है कि वो लगातार मॉनिटरिंग करें कि शादी के दौरान हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया गया या नहीं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कोर्ट ने माॅनीटरिंग के साथ वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई नियत की गई है।

Share This Article