Big News : प्रदेश के 20 राजकीय महाविद्यालय बनेंगे मॉडल कॉलेज, 159 करोड़ की धनराशि स्वीकृत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश के 20 राजकीय महाविद्यालय बनेंगे मॉडल कॉलेज, 159 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

Yogita Bisht
2 Min Read
DHAN SINGH RAWAT

प्रदेश के 20 राजकीय महाविद्यालयों को जल्द ही शोध आधारित मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इन्हें विकसित करने के लिए 159 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।

प्रदेश के 20 राजकीय महाविद्यालय बनेंगे मॉडल कॉलेज

उत्तराखंड में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिये राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत 20 राजकीय महाविद्यालयों का कायाकल्प कर उन्हें शोध आधारित मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी प्रकार छह राजकीय महाविद्यालयों में कला और विज्ञान संकाय के लिये नये पीजी ब्लॉक बनाये जाएंगे। इसके लिये राज्य सरकार ने 159 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है।

इन महाविद्यालयों को बनाया जाएगा मॉडल कॉलेज

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि स्वीकृत धनराशि से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूद्रपुर, काशीपुर, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, रानीखेत, कोटद्वार, नरेन्द्रनगर, नई टिहरी, उत्तरकाशी, थलीसैंण, गैरसैंण, लक्सर, गोपेश्वर, डाकपत्थर, रायपुर, अगस्त्यमुनि सहित कुमाऊं विश्वविद्यालय का डीबीएस परिसर तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर में जरूरी संसाधन जुटाकर मॉडल कॉलेज बनाए जाएंगे।

इन महाविद्यालयों में महिला एवं पुरूष छात्रावास सहित अति आधुनिक आई.टी. लैब तथा ई-लर्निंग कक्षों का निर्माण किया जाएगा।

इन कॉलेजों में दी जाएंगी ये सुविधाएं

डॉ. रावत ने बताया कि महिला व पुरूष छात्रावासों में तमाम सुविधाओं के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के लिये पार्किंग, डाईनिंग हाल, किचन, दिव्यांग कक्ष एवं रैम्प तथा वार्डन ऑफिस भी बनाए जाएंगे।

प्रदेश के छह राजकीय महाविद्यालयों राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे, बेरीनाग एवं कपकोट में कला संकाय भवन तथा राजकीय महाविद्यालय टनकपुर, थत्युड एवं सोमेश्वर में विज्ञान संकाय के भवनों का निर्माण किया जाएगा।

निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

विभागीय मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि मॉडल कॉलेजों एवं पीजी कॉलेजों में निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि तय समय निर्माण कार्यों को पूरा किया जा सके और छात्र-छात्राओं का इसका लाभ मिल सके।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।