Highlight : अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा, अब तक 2.51 करोड़ कांवड़ियों ने भरा जल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा, अब तक 2.51 करोड़ कांवड़ियों ने भरा जल

Yogita Bisht
2 Min Read
kanwar 2024 harki pedi

कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई है। इसी के साथ धर्मनगरी में अब डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर रोज लाखों की संख्या में कांवड़िए जल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। अब तक कांवड़ मेले में अब तक 2.51 करोड़ कांवड़ियों ने जल भरा है।

अब तक 2.51 करोड़ कांवड़ियों ने भरा जल

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हुई थी जो कि अब अंतिम चरण में है और दो अगस्त को सावन शिवरात्रि पर्व के साथ ही यात्रा संपन्न होगी। अभी यात्रा को संपन्न होने में कुछ दिनों का समय बचा है लेकिन अब तक नो दिनों के अंदर दो करोड़ 51 लाख 40 हजार कांवड़ियों ने जल भरा है। अभी भी कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है।

haridwar
कांवड़ यात्रा

कांवड़ पटरी और पुल पर लगाए बैरिकेड्स को पुलिस ने हटाया

कोई पैदल तो वाहनों में सवार होकर जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। तो वहीं कुछ गंगाजल लेकर वापस अपने गंतव्यों की ओर जा रहे हैं। बम-बम भोले के जयकारों से धर्मनगरी दिन-रात गूंज रही है।

haridwar
भारी संख्या में जल लेने पहुंच रहे भोले

कांवड़ पटरी पर अब यातायात सामान्य हो गया है। पुलिस द्वारा यहां पर जो बैरिकेड्स लगाए थे उन में से ज्यादातर को हटा दिया गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।