Big News : हरदा बोले : पोखरियाल जी झेल गये, हरीश रावत ने भी झेल लिया, त्रिवेंद्र जी झेल लेंगे चाहे कुछ घायल हो जाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरदा बोले : पोखरियाल जी झेल गये, हरीश रावत ने भी झेल लिया, त्रिवेंद्र जी झेल लेंगे चाहे कुछ घायल हो जाएं

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद कांग्रेस और विपक्षी पार्टी सीएम समेत भाजपा पर हमलावर हो गई थी। कांग्रेस ने बीते दिन राजभवन कूच किया और जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने न सिर्फ राजभवन कूच के दौरान बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी सीएम त्रिवेंद्र रावत औऱ भाजपा सरकार पर वार किया।

मैं जहां आजकल रहता हूं, वहां थोड़ा एकांत है-हरीश रावत

हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं जहां आजकल रहता हूं, वहां थोड़ा एकांत है। मैं एकांत में सोच रहा था कि, सम्मानित हाईकोर्ट ने जो जजमेंट दिया अब उस जजमेंट के आलोक में इतना निश्चित है कि श्री त्रिवेंद्र सिंह जी की सरकार जानी चाहिये, क्योंकि सम्मानित हाईकोर्ट ने बहुत महत्वपूर्ण और स्पष्ट आदेश सी.बी.आई. जांच का दिया है, यदि इसके बावजूद श्री त्रिवेंद्र जी की सरकार बनी रहती है तो यह राजनीतिक बेहयाई होगी, मगर मामला यहीं पर समाप्त नहीं हो रहा है, यह तीससी सरकार है जिसको स्टिंग का दंश झेलना पड़ा है।

हरदा बोले- डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जी की सरकार उत्तराखंड से घायल होकर के गये

आगे हरीश रावत ने कहा कि पहली सरकार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जी की थी, वो भी उत्तराखंड से घायल होकर के गये थे, दूसरी सरकार हरीश रावत की थी जिसको ऐसी राजनीतिक अस्थिरता झेलनी पड़ी कि राज्य के विकास और प्रशासनिक स्थिरता पर गहरी चोट पड़ गई, बल्कि उसी दिन शुरुआत हो गई कि हम 70 की विधानसभा में  11 पर आकर ठहर गये और अब श्री त्रिवेंद्र सिंह जी की सरकार है। जरा आप गहराई से विवेचना करें, क्या ये सारे कालखंड में हुये स्टिंग सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता के पक्ष में हुये हैं या राजनीतिक बेईमानी और आर्थिक ब्लैक मेलिंग के लिये हुये हैं? सार्वजनिक जीवन में यदि पत्रकार स्टिंग करते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं, मगर उद्देश्य यदि कुछ और हो तो राज्य के लिए यह स्थिति खतरनाक है। पोखरियाल जी झेल गये, हरीश रावत ने भी झेल लिया है, त्रिवेंद्र सिंह जी झेल लेंगे, झेल लेंगे चाहे कुछ घायल हो जाएं, मगर  राज्य पर तो निरंतर घाव लगते जा रहे हैं।

भाजपा चाहे कितना ही हम पर दोष मढ़ने की कोशिश करें लेकिन…-हरीश रावत

हरीश रावत ने लिखा कि भाजपा चाहे कितना ही हम पर दोष मढ़ने की कोशिश करें, मगर इस स्टिंग के मोंस्टर को उत्तराखंड में खड़ा करने के लिये जो लोग भी दोषी हैं, वो सब भाजपा में विद्यमान हैं और समय-समय पर भाजपा के नेताओं ने अपनी राजनीति के लिये इसका उपयोग भी किया है, आज उनके मुख्यमंत्री इस स्टिंग की चपेट में हैं, तो भाजपा फड़फड़ा रही है, मगर यह सत्य भाजपा झुठला नहीं सकती कि माननीय हाईकोर्ट का जो आदेश है, वो गंभीर है। तकनीकी आधार पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भले ही हाईकोर्ट के आदेश के क्रियान्वयन के क्रियान्वयन के एक हिस्से पर रोक लगा दी है, मगर शेष आदेश तो अपनी जगह पर खड़ा है, इसलिये #मुख्यमंत्री जी से नैतिक आधार पर त्यागपत्र मांगना तर्कसंगत है।

Share This Article