Big News : VIDEO : पिथौरागढ़ और बदरीनाथ में बर्फबारी, बारिश का दौर जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : पिथौरागढ़ और बदरीनाथ में बर्फबारी, बारिश का दौर जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
rain and snowfall

rain and snowfall

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है। बीते दिन से पहाड़ी क्षेत्रों समेत मैदानी जिलों में हल्की हल्की बारिश हो रही है। लेकिन ये हल्की बारिश खतरनाक साबित हो रही हैय़ बता दें कि एक बार फिर से कई जगहों पर मलबा आने से रास्ते बंद हो गए हैं। साथ ही नदी नाले एक बार फिर से उफान पर आ गए हैं। इतना ही नहीं ऊंचाई वाले जगहों पर बर्फबारी भी हुई है। बता दें कि पिथौरागढ़ और बदरीनाथ में हल्की बर्फबारी हुई है।

आपको बता दें कि धारचूला तहसील के उच्च हिमालई क्षेत्र दारमा वैली पचाचूली बैस केम्प दातू में बर्फ पड़ी है। धारचूला में रविवार से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दारमा वैली में बर्फ सुबह 6:30 से लगातार बर्फ पड़ रही है।

वहीं दुसरी तरफ लिपूलेख मार्ग दो जगह मलघाट ओर गरभा धार में बन्द हो गया है. प्रशासन बीआरओ, आइटीबीपी एस एस बी समेत एसडीआरएफ औऱ एनडीआरएफ-पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। बारिश लगातार जारी है। बता दें कि धारचूला में 58 एमएम बारिश अभी तक हो चुकी है।

Share This Article