Highlight : VIDEO : ऋषि कपूर ने कोरोना वॉरियर्स के लिए बजाई थी थाली, उन्ही के लिए था ये आखिरी ट्वीट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : ऋषि कपूर ने कोरोना वॉरियर्स के लिए बजाई थी थाली, उन्ही के लिए था ये आखिरी ट्वीट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnuttarakhand news

appnuttarakhand newsसदाबहार एक्टर ऋषि कपूर का आज निधन हो गया। पूरा देश शोक में है कि एक के बाद एक दो सितारे कैंसर ने छीन लिए। राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी और तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कोरोना वॉरियर्स के लिए बजाई थी थाली, की थी ये अपील

वहीं इस बीच ऋषि कपूर के एक फैन ने ऋषि कपूर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कोरोना वॉरियर्स के लिए बालकनी में परिवार से साथ थाली पीटते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इतना ही नहीं ऋषि कपूर का आखिरी ट्वीट भी कोरोना वॉरियर्स को लेकर था. ये ट्वीट 2 अप्रैल को किया गया था।

कहा था- आप डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी पर हमला न करें

ऋषि कपूर आए दिन हो रहे कोरोना वॉरियर्स पर हमले से वो दुखी थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि आप डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी पर हमला न करें. हमें कोरोना पर साथ मिलकर जीतना है. ऋषि कपूर ने लिखा था कि हाथ जोड़कर सभी समाज और विश्वास को मानने वाले लोगों से अपील है कि कृपया डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी आदि पर पत्थरबाजी, हिंसा या हत्या जैसी घटना न करें. आपको बचाने के लिए ये लोग जीवन को खतरे में डालते हैं. हमें इस कोरोनावायरस युद्ध को एक साथ जीतना होगा. कृपया. जय हिंद!

Share This Article