Big News : उत्तराखंड की बेटी तान्या IPL-2020 में बिखेरेंगी जलवा, एकरिंग करती आएंगी नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड की बेटी तान्या IPL-2020 में बिखेरेंगी जलवा, एकरिंग करती आएंगी नजर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंडियों ने हर क्षेत्र में अपना औऱ प्रदेश का नाम रोशन किया है। बात करें उत्तराखंड की बेटियों का तो उत्तराखंड की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया और प्रदेश का नाम रोशन किया। वहीं आज इस राह पर उत्तराखंड की एक और बेटी चल पड़ी है। जी हां सभी जानते हैं कि आज शनिवार से आईपीएल मैच शुरु हो रहे हैं। इसमे उत्तराखंड के लिए खास बात ये है कि इस आईपीएल-2020 में उत्तराखंड के श्रीनगर की तान्या पुरोहित भी दिखेंगी। जी हां तान्या स्टार स्पोर्ट्स के लिए टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैचों में एंकरिंग करती नजर आएंगी। इससे पहले वह सीपीएल में भी एंकरिंग कर चुकी हैं। मॉडलिंग, फिल्मों व कई कार्यक्रमों में एंकरिंग के बाद खेल जगत में तान्या का नाम आने पर स्थानीय निवासी उत्साहित हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है। हालांकि तान्या का चयन विगत फरवरी माह में हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से आईपीएल टल गए।

आपको बता दें कि श्रीनगर की तान्या पुरोहित के पति दीपक डोभाल भी Zee Business के जाने माने पत्रकार हैं। तान्या पुरोहित के पिता डॉ. डी आर पुरोहित गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के विश्वविख्यात प्रोफेसर रह चुके हैं। तान्या ने अपनी पत्रकारिता की शिक्षा गढ़वाल विश्वविद्यालय से ग्रहण की थी। तान्या को एक्टिंग का बचपन से ही शौक था। जानकारी मिली है कि तान्या 4 वर्ष की आयु से ही थियेटर में काम करती आई हैं। इतना ही नहीं मार्च 2015 में आई अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच 10 में ‌उत्तराखंड की बेटी तान्या अपने दमदार किरदार निभाया था और वो चर्चाओं में भी रही थीं।
Share This Article