Champawat : उत्तराखंड : गुलदार के शिकार के लिए लगाए गए थे फंदे, वन विभाग को नहीं भनक, हिरासत में युवक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : गुलदार के शिकार के लिए लगाए गए थे फंदे, वन विभाग को नहीं भनक, हिरासत में युवक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
LEOPARD

चम्पावत : सीमान्त खटीमा वन रेंज के टनकपुर छीनीगोठ ग्रामीण इलाके में जंगल से लगी सरहद में शिकार के लिए लगाए फंदे में गुलदार के फंसने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर आनन फानन में वन विभाग खटीमा के रेंजर राजेन्द्र मनराल छीनीगोठ इलाके में पहुँच गए। वन अधिकारियो ने जब क्लच वायर के तार के फंदे में फंसे गुलदार की जांच की तो गुलदार कमर व पैर में दो से तीन फंदों में फंसा पाया गया।वहीं गुलदार जहां फंदे में फंसे होने की वजह से घायल हो गया था।

वहीं एसडीओ खटीमा उप वन प्रभाग बाबू लाल द्वारा गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने को हल्द्वानी से डॉक्टर को बुलाया गया।जिसके बाद हल्द्वानी से आई एक्सपर्ट टीम द्वारा फंदे में फसे गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। साथ ही गुलदार के कमर व पैरों में फंसे फंदों को काट उसे पिंजरे में इलाज हेतु हल्द्वानी रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है।वन विभाग की टीम को मौके पर तीन से चार शिकार के लिए क्लच वायर के फंदे पाए गए।

वहीं गुलदार जहां पर फंसा था वहां पर लगे खेत की देखरेख करने वाले व्यक्ति को भी वन विभाग की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साथ ही इस मामले में अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया।वहीं वन विभाग खटीमा के एसडीओ बाबू लाल के अनुसार इस प्रकरण में शिकार के लिए लगाए गए फंदों की जांच की जा रही है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। फिलहाल एक व्यक्ति पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।साथ ही अज्ञात कर तहत वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article