Highlight : उत्तराखंड VIDEO : जब अचानक जमीन से निकलने लगी आग की लपटें, मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड VIDEO : जब अचानक जमीन से निकलने लगी आग की लपटें, मचा हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

रुद्रपुर के मुख्य बाजार में आज अचानक नगर निगम द्वारा चल रहे निर्माण कार्य के दौरान ही अचानक शहर के अंदर बिछी गैस पाइपलाइन से आग बरसने लगी।

रुद्रपुर के मुख्य बाजार में अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया कारण था बाजार के अंदर बिछी गैस पाइपलाइन से अचानक आग निकलना। इस मंजर को देखकर व्यापारी और बच्चे अचंभित रह गए और आनन-फानन में जेसीबी की मदद से वहां पर रेता डालकर आग पर व्यापारियों ने काबू पाया।

Share This Article