Almora : उत्तराखंड VIDEO : भाजपा विधायक का चढ़ा पारा, बोले- पैसा तुम्हारे बाप का नहीं, अपने पे आया तो मार भी पड़ेगी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड VIDEO : भाजपा विधायक का चढ़ा पारा, बोले- पैसा तुम्हारे बाप का नहीं, अपने पे आया तो मार भी पड़ेगी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

अल्मोड़ा : सल्ट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना घटिया सड़क निर्माण कार्य को देख भड़क गए और उन्होंने मौके पर सुपरवाइजर समेत वहां काम करने वाले अन्य कर्मचारियों की क्लास लगा दी। मौके पर विधायक ने सुपरवाइजर समेत ठेकेदार और कर्मचारियों को जमकर लताड़ा और जांच होने तक काम शुरु न करने की चेतावनी।

मैं अपने पर आया तो मार भी पड़ेगी-विधायक

विधायक का पारा इतना चढ़ गया कि वो सुपरवाइजर समेत अन्य कर्मचारियों को लताड़ते हुए बोले कि ये पैसा तुम्हारे बाप का नहीं है बल्कि हम लाते हैं, ये पैसा जनता का और भारत सरकार का है और आप लोग गलत काम करते हैं और बदनाम जन प्रतिनिधि होते हैं। विधायक ये तक बोल गए कि मैं अपने पर आया तो मार भी पड़ेगी।

दरअसल अल्मोड़ा के बाजखेत-तुराचौरा मार्ग पर सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण का काम चल रहा था कि अचानक विधायक सुरेंद्र सिंह जीना वहां औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान सड़क डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण न होता देख सुपरवाइजर समेत कर्मचारियों पर बिफर पड़े और उनको जमकर खरी खोटी सुनाई। विधायक ने मौके पर ही ठेकेदार और सम्बंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर उन्हें कड़े शब्दों में सन्देश दिया कि सड़क मार्गों के काम में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी और जांच तक सड़क का काम शुरु नहीं किया जाएगा। तय मानकों एवं गुणवत्ता का सख्ती से पालन किया जाए इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विधायक ये देख और बिफर पड़े जब पता चला कि ठेकेदार मौके पर मौजूद नहीं था। विधायक ने सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार को मौजूद रहने की भी चेतावनी दी।

Share This Article