Dehradun : उत्तराखंड : नोएडा से मसूरी घूमने आए लोगों की कार खाई में गिरी, रातभर किसी को नहीं लगी भनक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : नोएडा से मसूरी घूमने आए लोगों की कार खाई में गिरी, रातभर किसी को नहीं लगी भनक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ACCIDENT

ankita lokhandeदेहरादून: मसूरी से देहरादून लौट रहे लोगों की कार किमाड़ी के पास गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी मिली है कि ये लोग नोएडा से मसूरी घूमने आए थे। अभी हाल ही में इस परिवार के बेटे की शादी हुई थी और बेटा-पुत्रवधू मसूरी के रिसॉर्ट मे रुके हुए थे। कार सवार लोग इन्हीं से मिलकर देहरादून लौट रहे थे। तभी किमाड़ी के पास देर रात अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी मिली है कि कार पूरी रात खाई में ही पड़ी रही। इसकी जानकारी किसी को नहीं लगी कि नीचे कार गिरी है।

इस घटना की जानकारी सुबह रिश्तेदारों को तब लगी जब रिश्तेदारों ने उन्हे फोन मिलाया और फोन नंबर आउट ऑफ रीच आया। इस पर रिश्तेदारों द्वारा पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद पुलिस ने मसूरी और देहरादून के बीच सर्च अभियान शुरु किया।

तभी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को किमाड़ी से 3 किलोमीटर ऊपर खाई में एक इनोवा गाड़ी खाई में गिरी दिखाई दी औऱ इसके बाद रेस्क्यू शुरु किया गया। जानकारी मिली है कि गाड़ी में 4 लोग सवार थे जिसमे 3 महिलाएं हैं। अभी तक पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है कि वहां की स्थिति क्या है।

Share This Article