Big News : उत्तराखंड STF की बिहार में बड़ी कार्यवाही, नवादा से 2 शातिरों को दबोच लाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड STF की बिहार में बड़ी कार्यवाही, नवादा से 2 शातिरों को दबोच लाई

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

देहरादून : उत्तराखंड एसटीएफ को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें कि ये कामयाबी एसटीएफ को राज्य में नहीं बल्की बिहार में मिली है। साइबर अपराध के गढ़ कहे जाने वाले बिहार में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख की साइबर ठगी को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गिऱफ्तार किया है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार के नवादा में दबिश देकर 10 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया. बता दें कि शातिरों ने ओला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी से ठगी की थी, जिसकी शिकायक साइबर सेल में की गई थी। इस मामले में एसटीएफ जगह जगह दबिश दे रही थी जिसमे टीम को कामयाबी हासिल हुई। इस मामले में कार्यवाही करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम क्रमश: रूपेश कुमार और संदीप कुमार है।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके बिहार से कलकत्ता तक नेटवर्क है और वो कई लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस ने आऱोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स,मोबाइल फ़ोन्स,सिम कार्ड्स,चेक बुक्स,एटीएम कार्ड्स आदि  बरामदगी किए।

Share This Article