Highlight : उत्तराखंड में कर्फ्यू : शराब का ठेका खुला देख भड़के लोग, अध्यक्ष ने कराया बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कर्फ्यू : शराब का ठेका खुला देख भड़के लोग, अध्यक्ष ने कराया बंद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
curfew in dehradun

curfew in dehradun

किच्छा :(मोहम्मद यासीन) कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में साप्ताहिक कर्फ्यू का एलान कर दिया है। देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू रहेगा। अन्य सभी जिलों में रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू रहेगा। अभी यह व्यवस्था 30 अप्रैल तक के लिए ही की गई है।

वहीं बता दें कि कर्फ्यू के दौरान किच्छा में शराब ठेकों को खोलकर शराब बेचने की सूचना पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल को मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज द्वारा आपत्ति जताते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी विनोद भण्डारी को अवगत कराया जिस पर आनन फानन में पुलिस व प्रशासन ने नगर के समस्त शराब ठेकों को बंद करा दिया गया। वहीं स्थानीय जनता ने शराब ठेकों को खोलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए, सख्ती से कार्यवाही के लिए प्रशासन से अनुरोध किया है।

Share This Article