Dehradun : उत्तराखंड : बरेली के 1996 बैच के IPS अफसर को मिली गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : बरेली के 1996 बैच के IPS अफसर को मिली गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeदेहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग में आज तीन आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया गया है क्योंकि डीआईजी जगत रात जोशी रिटायर हो गए हैं।

वहीं बता दें कि 1996 बैच के IPS अधिकारी अभिनव कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। IG अभिनव कुमार को गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार उत्तरप्रदेश के बरेली जनपद के मूल निवासी हैं। जो कि उत्तराखंड पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में ITBP में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बता दें कि हाल में ही अभिनव कुमार IG बनकर उत्तराखंड लौटें हैं। अभिनव कुमार की एक तेज तर्रार और ईमादार IPS अधिकारी के रूप में छवि है।

इस मौके पर DIG गढ़वाल अभिनव कुमार ने कहा कि गढ़वाल के सभी 7 जिलों में बेहतर पुलिसिंग पर फोकस होगा। फरियादियों के साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा। कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। गढ़वाल के सभी 7 जिलों में बेहतर पुलिसिंग पर फोकस होगा। साथ ही फरियादियों के साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जाएगा।

Share This Article