Highlight : उत्तराखंड: आपदा मंत्री के गांव में आपदा, 45 बकरियों के मरने की सूचना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: आपदा मंत्री के गांव में आपदा, 45 बकरियों के मरने की सूचना

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aiims rishikesh

aiims rishikesh

पौड़ी: जिले के नौगांव में शुक्रवार देर रात भारी बारिश और भूस्खलन से दो गोशाला क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। बताया जा रहा है कि इसमें हादसे में 45 बकरियां दबकर मर गईं हैं। नौगांव विकासखण्ड खिर्सू तहसील चाकीसैण पट्टी कण्डारस्यूँ मे भूस्खलन से दो गौशाला जमींदोज हो गई।

अतिवृष्टि के कारण आपदा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के गांव में भूस्खलन हो गया। भूस्खलन की चपेट में दो गौशालाएं आ गई। जिसके चलते बकरियां दब गईं। कुछ अन्य पशुओं के मरने की भी बात भी सामने आई है। घटना स्थल पर अधिकारी पहुंच चुके हैं। मलबे से मवेशियों को निकाला जा रहा है।

आपदा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिए हैं। आपदा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस आपदा में हुये पशुधन सहित अन्य नुकसान के लिए प्रभावितों की हर सम्भव मदद की जाएगी। साथ ही मुआवजा भी दिया जाएगा।

Share This Article