Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : वकील का दारोगा पर 4 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, यहां की शिकायत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : वकील का दारोगा पर 4 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, यहां की शिकायत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ADVOCATE BLAME SUB INSPECTOR

ADVOCATE BLAME SUB INSPECTOR

पौड़ी गढ़वाल जिले में एक महिला वकील ने एक दारोगा पर 4 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है और इस मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक की थी जिसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने की थी लेकिन महिला का कहना है कि उसे इंसाफ नहीं मिला। महिला वकील ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है और अब दारोगा की शिकायत महिला आयोग को की है।

फेसबुक में हुई दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार महिला वकील तलाकशुदा है। वकील का कहना है कि उसकी जान पहचान दारोगा से फेसबुक पर हुई थी। दोनों ने पहले फेसबुक पर बात की और फिर नंबर अदला-बदली किए। वकील ने बताया कि उसके तलाक शुदा होने की जानकारी उसने दारोगा को दी थी। दारोना ने उससे फिर भी शादी करने का विश्वास दिलाया था औऱ शारीरिक संबंध बनाए। महिला वकील के अनुसार दारोगा 4 साल से उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता आ रहा है औऱ अब शादी से इंकार कर रहा है। महिला का कहना है कि दारोगा की पहले से सगाई हो रखी है ये बात दारोगा ने उससे छुपाई।

दारोगा को बताई थी तलाकशुदा होने की बात

महिला का कहना है कि फेसबुक में बात होने के बाद दारोगा उससे मिलने आया था। तलाकशुदा की बात उसने दारोगा को बताई थी तो दारोगा ने सबसे दरकिनार कर शादी करने की बात कही थी लेकिन अब शादी से  मुकर रहा है। बताया की दारोगा की सगाई हो रखी है जो बात उसने उससे छुपाई। इसके सबूत महिला ने पुलिस को दिए हैं। लेकिन पुलिस जांच में शादी का वादा करने की बात सामने नहीं आई है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय को सौंपी थी जांच

खबर है कि इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने की थी लेकिन उन्हें शादी के वादे वाली बात के सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन महिला का कहना है कि वो सच कह रही है औऱ अब वो महिला आयोग से इसकी शिकायत करेगी।

Share This Article