Haridwar : उत्तराखंड ब्रेकिंग : IPL में सट्टेबाजी करने वाले चार गिरफ्तार, LED-नगदी बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : IPL में सट्टेबाजी करने वाले चार गिरफ्तार, LED-नगदी बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
IPL 2020
IPL 2020
रूड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक एलसीडी, सट्टे की पर्ची और नकदी भी बरामद की गई है। फिलहाल चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि आईपीएल शुरू होते ही जहां खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल पनप जाता है तो वहींं सटोरियों के अरमानों में भी पंख लग जाते हैं। हालांकि कई बार पुलिस अवैध रूप से लगाए जा रहे इन सट्टा कारोबारियों की पोल खोल कर रख देती है। ऐसा ही एक मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस ने 4 सट्टेबाजों को नकदी और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि आईपीएल मैच के दौरान कुछ लोगों द्वारा क्षेत्र में सट्टा लगाए जाने की सूचना मिल रही थी। एसपी देहात के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। धनौरी चौकी इंचार्ज यशवंत खत्री ने मय टीम तेलीवाला गांव में छापेमारी की।पुलिस टीम ने वहां से आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
Share This Article