Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग: सार्वजनिक वाहनों में बगैर मास्क नहीं कर सकेंग सफर, SOP जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सार्वजनिक वाहनों में बगैर मास्क नहीं कर सकेंग सफर, SOP जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
administration raids

administration raids

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले डरा रहे हैं। मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में सरकार भी जरूरी कदम उठा रही है। लगातार फैसले लिए जा रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने सार्वजनिक वाहनों के संचालन के लिए एसओपी जारी की गई है। इसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं। वाहनों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोका जाएगा। बिना मास्क कि किसी भी यात्री को वाहन में नहीं बिठाया जा सकेगा।

वाहन के भीतर और बाहर थूकने पर कड़ी कार्रवाई होगी। परिवहन सचिव रणजीत सिन्हा ने एसओपी की जारी की दी है। वाहनों सैनिटाइजेशन और अन्य व्यवस्थाएं होनी चाहिए। किसी भी वाहन में 50 प्रतिशत से अधिक सवारी नहीं बिठाई जा सकेगी। इसको लेकर जारी एसओपी को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article